लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर कोतवाली में व्यापारी ने पेंट्रीकार का टेण्डर दिलाने का झांसा देकर 27 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। बनारस लहरतारा निवासी सोनू तिवारी के मुताबिक जनवरी माह में जितेंद्र चौहान से मुलाकात हुई थी। आरोपित ने बताया कि वह कृष्णानगर स्थित कृष्णा इंटरप्राइजेज में मैनेजर है। उसकी फर्म के पास रेलवे का कांट्रेक्ट है। जिसके तहत पेंट्रीकार का टेण्डर वह दिला सकता है। जितेंद्र की बात पर भरोसा कर सोनू ने हामी भर दी। पेंट्रीकार का ठेका दिलाने के बदले करीब 27 लाख रुपये आरोपित ने लिए। इसके बाद भी टेण्डर नहीं मिला। सोनू के तकादा करने पर आरोपित गाली गलौज करने लगा। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...