चंदौली, मई 31 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर शनिवार की सुबह पौने छह बजे राजगीर आंनद बिहार स्पेशल के इंजन में लगा पेंटो खराब हो गया। इससे ट्रेन लगभग 45 मिनट खड़ी रही। हालांकि विभागीय कर्मचारियों ने मरम्मत कर आगे लिए रवाना कर दिया। ट्रेन के काफी देर तक खड़ी रहने से यात्री परेशान दिखे। राजगीर से आंनद बिहार जा रही अप की स्पेशल ट्रेन शनिवार की सुबह पौने छह बजे प्लेटफार्म संख्या 6 पर पहुंची। ट्रेन जैसे ही निर्धारित ठहराव के बाद आगे रवाना होने लगी इंजन में लगा पेंटो में खराबी आ गई। इस दौरान इंजन की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसकी जानकारी होने पर विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने काफी प्रयास के बाद इंजन में लगे पेंटो को ठीक किया। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन लगभग 45 मिनट खड़ी रही। हालांकि स्पेशल ट...