पीलीभीत, नवम्बर 12 -- पूरनपुर। तय वक्त से तकरीबन एक माह बीतने के बाद धनाराघाट पर शारदा नदी पर पेंटून पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद जागी है। इससे स्थानीय लोगो को राहत मिलेगी तो वही आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों का भी आना जाना आसान होगा। टेडर प्रक्रिया पूरी कर फरुखाबाद की फर्म को काम शरू कराने को कहा गया है। बारिश के दौरान पुल न होने से तहसील और जिला मुख्यालय से ट्रांस क्षेत्र के लोगों का संपर्क कट जाता है। क्षेत्र के लोगों को पलिया होकर यहां करीब दो सौ किलोमीटर का फेर कर आला होता है। बारिश के बाद 15 अक्तूबर से पेंटून पुल को बनाया जाना चाहिए। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। दो ठेकेदारों के बीच रार में टेंडर प्रक्रिया लटक गई थी। अब पुल के लिए फरुखाबाद की एक फर्म का ठेका हुआ है। ठेकेदार को जल्द काम शुरु कराने के लिए कहा गया ह...