बोकारो, जुलाई 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 12 के दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल में बुधवार को कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति व अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करने लिए आयोजित प्रतियोगिता में नर्सरी से द्वितीय तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बच्चो ने मैजिक पेंट ब्रश, किंग कोआला'स लॉस्ट लीफ, दि फिशरमैन एंड हिज वाइफ, रेनबो फिश, दि लिटिल इंजन, दि लिटिल रेड हेन आदि कहानियां कही। अपनी प्रस्तुति में संवाद शैली, भाव-भंगिमा व उचित आवाज़ के उतार-चढ़ाव में बेहतरीन प्रस्तुति की, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...