मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत के द्वारा शनिवार को मोरना के इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान पेंटिग व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिग में मोरना की सानिया व भाषण प्रतियोगिता में युसुफपुर की मिसाले जेहरा प्रथम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता सैनानी बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसके बाद राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल के संयोजन में आयोजित पेंटिंग प्रतियाेगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक बिरसा मुंडा का चित्र बनाया। जिसमें मोरना की सानिया ने प्रथम, देवांश चौधरी भोकरहेडी द्वितीय, तुकेश्वर ...