कन्नौज, मई 2 -- तिर्वा, संवाददाता। संस्कृत बोर्ड के जारी परीक्षा परिणाम में कानपुर मण्डल में तीसरा स्थान पाने वाली छात्रा राधिका एक सामान्य परिवार से आती है। उसके पिता राजेश प्रजापति रिक्शा चालक है। उसकी मां सुनीता देवी गृहणी है। इसके अलावा उसके दो भाई है। बड़ा भाई ठेली लगाता है, तो दूसरा भाई छोटा है। जो स्वामी प्रेमाश्रम इंटर कॉलेज में ही हाईस्कूल का छात्र है। छात्रा राधिका ने बताया कि उसने 900 नंबर हासिल किए है। उसकी इस सफलता के पीछे उसके माता-पिता की मेहनत व आशीर्वाद है। उसके माता-पिता ने हर मोड़ पर उसकी मदद की। जिससे उसको शिक्षा अध्ययन में कभी भी दिक्कतें नहीं आई और उसने बेहतर ढं़ग से अपनी शिक्षा प्राप्त की। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षकों का भी उसकी इस उपलब्धि में काफी योगदान है। शिक्षकों ने उसको हर समय बेहतर शिक्षा अध्ययन के लिए प्रे...