आरा, अक्टूबर 11 -- चरपोखरी, एक संवाददाता। जिले के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय चरपोखरी के कला प्रेक्षागृह में शनिवार को छठ और मुहर्रम में इकठ्ठा भीड़ व भगदड़ से बचाव पर चित्र प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्राओं द्वारा चित्रित चित्र अपने मौलिक कलात्मकता को लेकर संदर्भ कलागत समग्रता को समेटे काफी कलात्मक दिख रही है। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय राय ने छात्राओं को इस कलात्मक प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में तकरीबन 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शीर्ष दस चित्र को सम्मानित किया गया। ज्योति कुमारी, गुड़िया कुमारी, रागिनी कुमारी, शिवानी कुमारी, किरन कुमारी, संध्या कुमारी,नन्दनी कुमारी, अमृता कुमारी, सलोनी कुमारी, नन्दनी कुमारी को बेहतर चित्र सृजन के लिए सम्मानित किया गया। चित्...