बागपत, मार्च 7 -- शहर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की दीवारों पर पेंटिंग कराई गई। डीएम अस्मिता लाल के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा बाहरी दीवारों व कक्षों में सुंदर स्लोगन उकेरे गए। जो विद्यालय की बालिकाओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। गत माह डीएम अस्मिता लाल ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने विद्यालय की बालिकाओं के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था। तब उन्होंने विद्यालय परिसर की दीवारों पर आदि अधूरी पुताई पर नाराजगी व्यक्त की थी। नगर पालिका को निर्देशित करते हुए उन्होंने दीवारों पर प्रेरक पेंटिंग बनाने के निर्देश दिए। जिसके चलते नगर पालिका द्वारा तत्काल पेंटिंग कार्य शुरू कर दिया गया। परिसर की दीवारों पर शान द्वारा मिल रही सुविधाओं जिम मुफ्त शिक्षा चिकित्सा, आहार ड्रेस आदि का चित्र के साथ वर्णन किया इसक...