देहरादून, अप्रैल 22 -- एमकेपी पीजी कालेज में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर और पौधे लगाकर पृथ्वी बचाने का संदेश दिया। चित्रकला विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकल्प की ओर से इस दौरान एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम संयोजिका डा. ममता सिंह ने कहा कि आज हम विकास की दौड़ में हम प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को भूल गये हैं, हमें मां की तरह धरती मां की चिंता करनी होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा. आनंद सिंह उनियाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए फिर से गांवों की ओर लौटने की बात कही। किस प्रकार आज युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति को भूलकर स्वार्थी जीवन जी रही है। प्राचार्या डा सरिता कुमार ने पर्यावरण संरक्षण के प्रयासो के लिए शिक्षिकाएं और छात्राओं की प्रशंसा ...