पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जन लोक कल्याण परिषद, पाकुड़ के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पाकुड़ में बाल विवाह मुक्त भारत के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बाल विवाह मुक्त रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने बाल विवाह को शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों से जोड़ते हुए छात्राओं को जागरूक रहने एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। उपायुक्त ने विद्यालय में बनाई गई पेंटिंग एवं ड्राइंग की सराहना करते हुए बच्चियों की रचनात्मक प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने छात्राओं से आगामी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तै...