जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- जमशेदपुर। प्रसिद्ध चित्रकार मुक्ता गुप्ता की संस्था 'अन्विति' के तत्वावधान में चल रहे राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला का रविवार को आखिरी दिन है। रविवार को समापन समारोह में जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी देश भर से आए हुए चित्रकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इस मौके पर चित्रकारों ने अब तक जो कलाकृतियां बनाई हैं, उनकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। आयोजक मुक्ता गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सारे कलाकार दलमा वन्य अभ्यारण्य गये थे। वहां उन्होंने जो प्राकृतिक खूबसूरती देखी, उसके आधार पर रविवार को वो चित्र बनाएंगे। डीएफओ सबा आलम अंसारी की पहल पर चित्रकारों को दलमा वन्य क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। इस आयोजन में भी श्री अंसारी की अग्रणी भूमिका रही।मुक्ता गुप्ता ने बताया कि उनकी हसरत थी कि देश भर के चित्रकार एक मंच पर ...