मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- जिगना। क्षेत्र के बिरोही गाँव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को पंख पोर्टल करियर गाइडेंस प्रोग्राम अंतर्गत करियर हब की स्थापना के लिए स्टाल लगाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने करियर से संबधित चित्रकला व पेंटिंग प्रस्तुत कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने आईएएस,आईपीएस,चिकित्सक,इंजीनियर,शिक्षक,सैनिक,नेता बनकर सेवा करने का संकल्प जताया। समीक्षा के उपरांत पंख पोर्टल डायरी में कक्षा 10 वीं की छात्रा श्रेया सिंह प्रथम मिलन विश्वकर्मा द्वितीय तथा नौवीं की अंजलि यादव तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि करियर प्रदर्शनी में नौवीं की छात्रा ग्राफिक डिजाइनर फलक प्रथम शिखा यादव द्वितीय कस्तूरी सरोज तृतीय स्थान पर रहीं। पीएचसी सर्रोंई के चिकित्साधिकारी डा. रत्नाकर मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि लक्ष्...