बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- पेंटिंग में रुचि और दौड़ में सकिना ने मारी बाजी भाषण में सृष्टि तो निबंध लेखन में सुहानी रही अव्वल प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चियों को दिया गया स्कूल बैग राजगीर के वसुएन मध्य विद्यालय में हुई प्रतियोगिता बाल एवं महिला विकास निगम के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को किया सम्मनित फोटो : राजगीर बाल दिवस : राजगीर प्रखंड के वसुएन मध्य विद्यालय में शुक्रवार को विश्व बाल दिवस पर विजेता खिलाड़ियों के साथ बाल एवं महिला विकास निगम के जिला कार्यक्रम समन्वयक राजीव कुमार व शिक्षक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पेंटिंग में रुचि कुमारी और दौड़ में सकिना कुमारी बाजी मारी। वहीं भाषण में सृष्टि कुमारी ने तो निबंध लेखन में सुहानी कुमारी अव्वल रहीं। वहीं कुर्सी दौड़ में नेना विजेता व गीता कुमारी उपविजेता बनी। पेंटिंग में हसीना कुमारी दूसरे तो आरती...