रांची, जनवरी 14 -- रांची। आर्मी डे पर बुधवार को आर्मी पब्लिक स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी तूलिका और रंगों के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रप्रेम को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से कैनवस पर उतारा। नन्हे कलाकारों की कलाकृतियों में देश के प्रति सम्मान और सेना के प्रति गर्व का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। वर्ग-एक में साक्षी कुमारी प्रथम, अंशिका द्वितीय और आन्वी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि आराधना एवं शैरोन गुरिया को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। वर्ग-दो में आद्या प्रथम, नंदिनी द्वितीय और अमन राज सिंह तृतीय स्थान पर रहे, वहीं श्रुति गोरी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य अभय कुमार सिंह ने उत्साह बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...