रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। राजधानी के स्कूलों में सोमवार को सांसद कला महोत्सव, पेंटिंग कार्निवल-2025 का आयोजन किया गया। सच्चिदानंद ज्ञान भारती, स्वामी सहजानंद ब्रिज फोर्ड व जीडी गोयनका स्कूल के विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिंदूर थीम पर पेंटिंग की। इसके माध्यम से भारत के सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करने का प्रयास किया। मौके पर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि सैन्य थीम पर पेंटिंग का आयोजन विद्यार्थियों के अंदर रक्षा शक्ति सेवा में आगे आने के विचार को विकसित करने में मदद करेगा। पेंटिंग कार्निवल में अबतक 52 हजार विद्यार्थी हिस्सा ले चुके हैं। महोत्सव 17 सिंतबर तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...