छपरा, नवम्बर 4 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।बिहार विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं की भागीदारी को लेकर किलकारी के छात्रों ने पेंटिंग कर अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए मतदान का आह्वान किया। स्थानीय प्रेक्षागृह में खिलाड़ी के छात्र राजनंदनी कुमारी, काजल कुमारी, आरुषि कुमारी, मेनका कुमारी, दिशा कुमारी, गौरव कुमार, वीर कुमार, प्रिंस कुमार, ऋषिका गुप्ता, नैंसी कुमारी, सिमरन कुमारी, शिवानी कुमारी ने लोकतंत्र में नागरिक की भूमिका और कर्तव्य, मतदान के अधिकार विषय पर आकर्षक प्रिंटिंग कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया जिसे देख उपस्थित लोग मंत्रमुक्त हो गए। वहीं इस मौके पर बनाई गई पेंटिंग से लोगों ने लोकतंत्र में अपनी- अपनी भूमिका और 6 नवंबर को मतदान करने का संकल्प लिया। सारण की सभी सीमाएं 5-6 नवंबर तक सील की जाएंगी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने सीमा सील करने ...