अमरोहा, अप्रैल 22 -- पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय तिगरी में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संबंधी पेंटिंग बनाई। प्रधानाध्यापक डा.जोगिंद्र सिंह व ईको क्लब की नोडल अध्यापिका चित्रा शर्मा ने कई पेडों के बारे में जानकारी जुटा कर क्यूआर कोड बनाया। इको क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर उन क्यूआर कोड को पेड़ों पर लगाया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि जैसे ही कोई व्यक्ति इन कोड को अपने मोबाइल फोन से स्कैन करेगा तुरंत उस पेड़ से संबंधित पूरी जानकारी उसे मिल जाएगी। इस दौरान सहायक अध्यापक शीला देवी, मोनिका कालियर, पुष्पलता, उर्वशी, पुष्पा यादव, अर्चना त्यागी, लक्ष्मी रानी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...