पलामू, नवम्बर 16 -- झारखंड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर मेदिनीनगर के नावाटोली स्थित कशिश आर्ट सेंटर के बैनर तले कलाकार अमन चक्र ने दो दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी के माध्यम से कई संदेश देने में सफल रहे। प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत यह बात रजवाडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में कलाकार अमन चक्र की पेंटिंग के साथ उनके कला छात्र-छात्राओं की पेंटिंग भी शामिल हैं। अमन चक्र ने एक प्रयोग के तहत पलामू जिला में सक्रिय 15 कवि-कवयित्रियों के चित्र के साथ उनकी कविता और कविता के भाव चित्र उकेर कर साहित्य व कला का संगम का दृश्य उपस्थापित कर दिया है। प्रदर्शनी में कला छात्रा ऋचा दूबे व परिधि कुमारी की पेंटिंग भी लगी हुई है। इन दोनों के साथ अमन चक्र और उनकी बहन सुमन लता से हुई मुलाकात पेंटिंग कला को ...