रांची, सितम्बर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। रामलखन सिंह यादव विद्यालय में सांसद कला महोत्सव के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुआ। विद्यार्थियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा को शानदार तरीके से अपने रंगों से कैनवास पर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। कहा, पेंटिंग महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सेना की जानकारी देना है। छात्राओं से विशेष रूप से कहा कि सेना में बेटियां भी बहादुरी की गाथा लिख रही हैं। मौके पर संजीव विजयवर्गीय, राजीव सहाय, रतन अग्रवाल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...