चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- राउरकेला। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत केंद्रीय विद्यालय सेक्टर-6 राउरकेला में स्कूल स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह 29 जनवरी को निर्धारित परीक्षा पे चर्चा के अनुरूप छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए एक अनूठी पहल थी। 40 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और उन्हें प्रमाण पत्र और परीक्षा योद्धा पुस्तकों से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शाश्वती सत्पथी प्रथम, सत्यम महतो द्वितीय, सृष्टि रॉय तृतीय, कामिनी नाग चतुर्थ और नंदिता गौड़ा पंचम स्थान पर रहें। केवी राउरकेला के प्राचार्य सुजीत रॉय ने छात्रों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...