बरेली, नवम्बर 19 -- बरेली। यातायात जागरूकता के लिए मंगलवार को सेक्रेड हार्ट स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें विद्यालय की कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा, हेलमेट का महत्व, ट्रैफिक सिग्नल का पालन और सुरक्षित ड्राइविंग जैसे विषयों को चित्रों में उकेरा। प्रतियोगिता में कुमकुम प्रथम, खुशी चौहान द्वितीय और अर्जुन भाटिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। यहां स्कूल प्रबंधक राधा सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. उर्मिला वाजपेयी, यातायात पुलिस के प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार, टीएसआई जितेंद्र सिंह, पूजा मलिक, जितेंद्र सिंह, अमन कुमार और बलराम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...