हजारीबाग, नवम्बर 13 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता के छह से आठ आयु वर्ग में संत रॉबर्ट बालिका विद्यालय की सिया कुमारी को प्रथम, माउंट कार्मेल स्कूल के प्रिंस कुमार को द्वितीय, संत रॉबर्ट मध्य विद्यालय की संध्या गोस्वामी को तृतीय स्थान मिला। छह से 12 आयु वर्ग में जेबीएभी कटकमदाग के सृष्टि प्रसन टोप्पनो को प्रथम, यदुनाथ बालिका स्कूल की छात्रा को द्वितीय, पीएम श्री केबी हाई स्कूल के निक्की उरांव को तृतीय स्थान मिला। रंगोली प्रतियोगिता के छह से आठ आयु वर्ग में संत रोबर्ट बालिका विद्यालय को प्रथम, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय को द्वितीय, माउंट कार्मेल स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। नौ से 12 आयु वर्ग ...