छपरा, जुलाई 19 -- दरियापुर। बेला में शनिवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रुप ए में उमंग कुमार प्रथम, दीपिका कुमारी द्वितीय व आराध्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में रुद्र कुमार प्रथम, सुहानी द्वितीय व शिवानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप सी में आर्यन कुमार प्रथम,आस्था राज द्वितीय व अर्चना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के एन सिंह,पूर्व प्राचार्य प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज व समाजसेवी लक्ष्मण सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन प्राचार्य जार्ज सी टी ने किया। कौशल्या इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय की चेयरपर्सन मंजू ओझा ने किया। डॉ अवधेश ओझा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के छात्र-छात्र...