गिरडीह, जून 1 -- पेंटिंग प्रतियोगिता में कृति, आफिया व अर्थव ने मारी बाजी चित्रों में चित्रकार की आत्मा बसती है: विस्पुते गिरिडीह, प्रतिनिधि। कला संगम गिरिडीह के तत्वावधान में अधिवक्ता संघ भवन में रविवार को पेंटिंग प्रतियोगिता एवं मेरी आवाज सुनो करा ओ के गीत प्रतियोगिता कराई गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर में कृति, जूनियर में आफिया एवं सब-जूनियर में अर्थव ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने कहा कि चित्रों में चित्रकार की आत्मा बसती है। चित्रों के माध्यम से सवाल भी खड़े होते हैं। अभिव्यक्ति का माध्यम है चित्रकला। उन्होंने कहा कि चित्रकला प्राचीन कला है। गुफाओं में उकेरे गए चित्रों से पता चलता है कि पूर्वजों को चित्रकला आती थी। इसके साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत ...