चतरा, अगस्त 29 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय के राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में एदला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने परचम लहराया। जिसमें कक्षा पांच की छात्रा क्रांति कुमारी ने प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त की। जबकि छात्र अंकित कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 7 के छात्र कार्तिक कुमार ने ओलम्पिक क्विज में प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर सिंह समेत सभी शिक्षकों के द्वारा विजय प्राप्त करने वाले बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे गांव के विद्यालय के साथ- सा...