महाराजगंज, जुलाई 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर के गाँधी नगर स्थित कॉस्मोपॉलिटन स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को चार वर्गों में बाटा गया था। मुख्य अतिथि महेन्द्रानंद जायसवाल ने पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में ग्रुप ए में यूकेजी के प्रियंश यादव ने प्रथम, एलकेजी की कनिका ने द्वितीय और नर्सरी के स्पर्श गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में कक्षा तीन की अर्चना कनौजिया प्रथम, अमित आर्य द्वितीय और कक्षा दो के गौरव चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप सी में कक्षा छह की अनुशका वर्मा प्रथम, अल्का द्वितीय तथा कक्षा चार की अवनी कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि कक्षा पांच की प्रगति को विशे...