अररिया, जनवरी 29 -- प्रगति यात्रा के दौरान पूर्णिया में निधि ने जिला प्रशासन के माध्यम मुख्यमंत्री को भेंट की चित्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सौम्य चित्रण देख लोग हुए गदगद अररिया, वरीय संवाददाता कला संस्कृति के क्षेत्र में अररिया की एक होनहार बिटिया ने अपनी कला के जरिये सीएम नीतीश कुमार को भी प्रभावित की है। पहले गायिकी और अब चित्रकला में महारत हासिल कर निधि ने जिले को गौरवान्वित की है। दरअसल मंगलवार 28 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूर्णिया आगमन हुआ। पूर्णिया जिला प्रशासन अपने खास मेहमान का जमकर स्वागत की। इस दौरान कला संस्कृति के क्षेत्र में पूर्णिया जिला प्रशासन ने ऐसे होनहार प्रतिभा को तरासा जो कुछ खास किया हो। इस बीच अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के पलासी गांव निवासी शिवकांत ठाकुर व विनिता देवी की नतनी तथा पुष्पा देवी...