लखीसराय, दिसम्बर 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के विभिन्न पर्यटन एवं पुरातात्विक स्थलों को आमजन तक पहुंचाने और जिले की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने के उद्देश्य से इन दिनों पेंटिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शहर के प्रमुख स्थानों पर स्थित सरकारी भवनों और कार्यालयों की दीवारों पर जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही है, जो लोगों का ध्यान सहज ही अपनी ओर खींच रही है। इस क्रम में जिले के लाली पहाड़ी की छवि जिला पदाधिकारी के आवास एवं कार्यालय की दीवारों पर विशेष रूप से पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है। इन पेंटिंग्स में जिले की पहचान माने जाने वाले शृंगी ऋषि आश्रम सहित अन्य प्रमुख पुरातात्विक और धार्मिक स्थलों को जीवंत रंगों के साथ उकेरा जा रहा है। कलाकारों द्वारा बनाई जा रही ये ...