भागलपुर, नवम्बर 28 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती बाजार में स्थित संजीवनी गंगा के कार्यालय में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। जिसका नेतृत्व मो. अयाज ने किया। समारोह में उपस्थित सभी बच्चों ने हाथों में पौधा और पानी लेकर प्रकृति के संसाधनों को बचाने का संकल्प लिया। साथ ही बच्चों ने पेंटिंग,चित्रांकन आदि के माध्यम से से भी लोगों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।तथा जागरूक किया। मौके पर शिक्षक मो. एहसान, मो. महताब, पायल, राजनंदनी, नेहा, सिद्धि, निखत, आयात, श्रेया सुमित, आशीष, पीयूष, देव आरजू आदि ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...