हाजीपुर, अगस्त 24 -- महुआ, एक संवाददाता। यहां संत कबीर उच्चतर विद्यालय नीलकंठपुर में बच्चों ने पेंटिंग के जरिए विज्ञान के आविष्कार को दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित किया। छात्राओं द्वारा एक पर एक पेंटिंग बनाया गया। जिसे देखकर लोग चकित रह गए। छात्राओं ने पेंटिंग के जरिए विज्ञान आविष्कार को दर्शाया। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा अंतरिक्ष यान का पेंटिंग बनाया गया। यहां स्कूल में प्रभारी अजीत कुमार के निर्देशन में मॉडल शिक्षक मो.मुकीम अख्तर के अलावा देवा श्री देव, अभय कुमार आदि ने सहयोग किया। वही बच्चों को नाव दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी गई। यहां पेंटिंग बनाने को लेकर छात्र-छात्राओं में होड़ रही। महुआ-04-महुआ के संत कबीर हाईस्कूल नीलकंठपुर में पेंटिंग दिखाती छात्राएं। एसयूसीआई ने बनाई राजगुरु की जयंती महुआ। एसयूसीआई के द्वार...