बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। यदि आप पेंटिंग कला को देखने के शौकीन हैं तो गांधी स्टेडियम स्थित अटल भवन पहुंचे। बेगूसराय जिला स्थापना दिवस दो अक्टूबर को मनाया जाता है। इसके उपलक्ष्य में सोमवार से अटल क्रीड़ा भवन में सृजनोत्सव चित्रकला व मूर्तिकला की प्रदर्शनी लगायी गयी है। इसमें विभिन्न कलाकारों की ओर से आकर्षक पेंटिंग को लगाया गया है। यहां पहुंचने वाले लोगों की नजर इन बेहतरीन पेंटिंग पर ठहर जाती है। जिला कला संस्कृति अधिकारी श्याम सहनी ने बताया कि विभिन्न कलाकारों की ओर से पचास से अधिक पेंटिंग लगायी गयी है। इनमें मधुबनी पेंटिंग, पारंपरिक भारतीय संस्कृति आधारित (लघु व सूक्ष्म) पेंटिंग, आदिवासी पेंटिंग (विवाहोत्सव पर आधारित) आदि है। इसके अलावा मूर्ति कला की भी प्रदर्शनी लगायी गयी है। इसमें आधुनिक मूर्तिकला, खाद्य सामग्र...