कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। बीआरसी मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय बंधवा रजबर में सोमवार को अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने पेंटिंग बनाई और साक्षरता अभियान के महत्व पर निबंध लिखा। प्रधानाध्यापक ओमदत्त त्रिपाठी ने बताया कि साक्षरता दिवस एक वैश्विक स्तर पर मनाया जाने वाला दिन है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन को जीने का सही तरीका सिखाती है। कार्यक्रम आयोजन में ओम दत्त त्रिपाठी, केसकर सुदेशना, मीना देवी, नीलम सिंह और रेनू देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...