आरा, जुलाई 3 -- पीरो। पेंटिंग में विक्की शर्मा, आकांक्षा शर्मा, आराध्या चौरसियां, आकृति कुमारी और निबंध में आयुषी कुमारी, सुरूची कुमारी और आकाश कुमार ने बाजी मार ली। इंटर स्तरीय हाईस्कूल पीरो में आयोजित कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रभारी प्रधानाचार्य भीम राय ने पुरस्कृत और सम्मानित किया। मालूम हो कि सरकार के निर्देश पर बदलते और प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। पेंटिंग में 34 और निबंध में 16 छात्रों ने हिस्सा लिया था। --- आशा के चयन में गड़बड़ी की शिकायत पीरो। आशा के चयन में गड़बड़ी की शिकायत फुलचंद बथान के ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से की है। कहा है कि गहबर टोला की आवेदिका का चयन कर लिया गया है। पीरो प्रखंड की छवरही जंगल महाल पंचायत मे...