चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली, संवाददाता। यातायात जागरूकता माह के तहत शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कुल पांच स्कूल के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतिभागीय बच्चों ने यातायात नियमों के पालन, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग आदि विषयों पर अपनी रचनात्मकता और विचार प्रस्तुत किए। साथ ही उनकी पेंटिंग और निबंधों में सुरक्षित यातायात व्यवस्था की झलक दिखाई दी। इस अवसर पर एएसपी आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही यातायात नियमों के पालन को जीवन की प्राथमिकता बनाने का संदेश दिया। कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में प्रारंभिक स्तर से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। इससे भविष्य ...