लखीसराय, नवम्बर 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में सत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन का मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान जारी है। इसी कड़ी में रविवार को रंगोली एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार व स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड कार्यालय से में मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया। बंदना पांडेय ने कहा प्रथम चरण के चुनाव छह नवंबर से पूर्व क्षेत्र के सभी हिस्सों में जागरूकता अभियान पूरा किया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम में शामिल कमी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छे तरीके से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। इसको अंत तक बनाए रखना है। अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत...