छपरा, फरवरी 27 -- पुलिस सप्ताह के समापन पर पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम डीआईजी की पत्नी व एसपी की पत्नी को बुके देकर उन्हें ट्रेनी डीएसपी ने सम्मानित किया गया छपरा, हमारे संवाददाताl शहर के भिखारी ठाकुर आर्ट गैलरी में गुरुवार की संध्या तक चले पुलिस सप्ताह समापन समारोह में पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार, जिला व सत्र न्यायाधीश पुनीत गर्ग, डीएम अमन समीर, सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने पुलिस सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय और सभी थानों में आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध व दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि डीआईजी निलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस और प...