प्रयागराज, अप्रैल 10 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी पुरुष छात्रावास में द्विसाप्ताहिक कार्यक्रम 'उद्बोधन के अंतर्गत गुरुवार को दीवार पेंटिंग, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन तथा रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं कराई गईं। वक्ताओं ने कहा कि 'उद्बोधन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि परंपरा है जो अंतःवासियों को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी रचनात्मकता, खेल प्रतिभा और अकादमिक दक्षताओं का प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम का समापन 13 अप्रैल को होगा, जिसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कई वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...