अररिया, दिसम्बर 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पीएचसी सभागार में बच्चे को पेंटावैलेंट वैक्सीन को लेकर जनप्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। वाधवानी एआई जिला समन्वयक विजय विक्रम ने प्रखंड क्षेत्र के शून्य से एक वर्ष तक के वैसे बच्चे जिसे पेंटावैलेंट का एक भी डोज नहीं पड़ा है उसे देना है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अभिभावकों को जागरुक कर बच्चे को पेंटावैलेंट का डोज लेने के लिए प्रेरित करना है। पेंटावैलेंट वैक्सीन डीपीटी, डिप्थीरिया, टेटनेस, हेपेटाइटिस बी व हिब जैसे खतरनाक बीमारी से बचाता है। मौके बीसी ओंकार नाथ भारती, बीसीएम संदीप कुमार मंडल, बीएचएम चंदन कुमार, मो सुफियान, मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द मंडल, देवेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह, बबलू साह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...