मुरादाबाद, मार्च 13 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी पेंटर से उसके दो दोस्तों ने 6 लाख 90 हजार रुपये लेकर हड़प लिए। रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के हरथला रेलवे स्टेशन के पास रहने वाला जुल्फेकार पेंटर हैं। ठेकेदारी पर पेंटिंग का काम करता है। बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर जुल्फेकार ने बताया कि हिमगिरी निवासी जफर, उसकी पत्नी आसमा, छजलैट के सराय खजूर निवासी नसीम व उसकी पत्नी कमरूलनिशा का उसके घर आना-जाना था। पीड़ित के अनुसार एक दिन नफीस ने उससे कहा कि जफर को 6 लाख 90 हजार रुपये की सख्त जरूरत है। जुल्फेकार के अनुसार उसने जरूरत को देखते हुए आरोपियों को 6.90 लाख रुपये दे दिए। तीन माह बीतने के बाद जब पैसे वा...