मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा निवासी युवक की सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसका शव गांव के बाहर मोढ़ा तैय्या मोड़ के पास कब्रिस्तान की ओर जाने वाले रास्ते पर मिला। मारने से पहले आरोपियों ने उसका गला घोटने की भी कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच कराने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी है। जान गंवाने वाले युवक के मोबाइल से बुधवार रात यूपी डायल 112 पर भी कॉल की गई थी, हालांकि बाद में उसका नंबर बंद हो गया। थाना पाकबड़ा के गांव गुरैठा निवासी योगेश कुमार (22) पुत्र जोगेंद्र पेंटर का काम करता था। परिवार में पिता जोगेंद्र दिल्ली रोड स्थित...