अमरोहा, नवम्बर 8 -- गजरौला, संवाददाता। पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए पेंटर के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए शव थाने के सामने बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचीं सीओ ने भी लोगों को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए तीन लोगों को पकड़ा था। पेंटर के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को रुपये लेकर छोड़ने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी 25 वर्षीय आकाश पुत्र जसवंत सिंह ई-रिक्शा चलाता था। उसके पिता एक दूध की फैक्ट्री में काम करते हैं। गुरुवार को वह चौहड़पुर गांव निवासी दोस्तों के साथ बाइक से तिगरी गंगा मेला गया था। पिता जसवंत ने दोपहर के वक्त आकाश को फोन करके खाना देकर जाने की बात कही। आकाश ने मेले...