रुद्रपुर, मई 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 19 से 24 मई तक दमन और दीव के घोघला बीच पर खेलो इंडिया बीच गेम्स आयोजित किए गए। इसमें पेंचक सिलाट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 6 पदक जीते। इसमें ऊधमसिंह नगर के दो खिलाड़ी भी शामिल है। पेंचक सिलाट एसोसिएशन उत्तराखंड के जनरल सेक्रेटरी बबलू दिवाकर ने बताया कि खेलो इंडिया बीच गेम्स के पहले संस्करण में उत्तराखंड की पेंचक सिलाट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। बताया कि ऊधमसिंह नगर की गायत्री नेगी ने टैंडिंग 45-50 किग्रा भार वर्ग में रजत, ईशु भारती ने टैंडिंग 50-55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। देहरादून के कार्तिक पटेल ने टैंडिंग 40-45 किग्रा भार वर्ग में कांस्य और यशोधन राणा ने टैंडिंग 85-90 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। वह...