मथुरा, नवम्बर 12 -- पेंचक सिलाट संगठन द्वारा नवंबर को गणेशरा स्टेडियम में आयोजित पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने 5 स्वर्ण, 6 रजत एवं 4 कांस्य पदक जीते हैं। प्रधानाचार्या डॉ. प्रिया चौधरी ने बताया कि इसमें कोच कंचन रानी के मार्गदर्शन में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें निधि चौधरी, शौर्य, माधव, समर एवं निशांत बघेल ने स्वर्ण, गौरी सिंह, प्रीत, नितिन कुमार, विप्लव, हार्दिक एवं निशांत ने रजत तथा कनिष्का, दक्ष राज, अमन एवं दिशु ने कांस्य पदक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। विद्यालय चेयरमैन एसपी सिंह एवं निदेशक कृष्णा चौधरी ने विजेताओं को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...