रुद्रपुर, मई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। खेलो इंडिया बीच गेम्स में सात पदक जीतकर लौटे उत्तराखंड के पेंचक सिलाट खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। 19 से 24 मई तक दमन और दीव के घोघला बीच पर गेम्स आयोजित किए गए थे। गुरुवार को दिवाकर स्पोर्ट्स एण्ड फिटनेस एकेडमी में पेंचक सिलाट एसोसिएशन के तत्वावधान में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस दौरान पदक विजेता गायत्री नेगी, ईशु भारती और हेमंत सिंह कन्हायत का स्वागत किया गया। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन और पदक जीतकर लौटने पर सम्मानित किया। इस दौरान पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष केवल किशन भारती, महासचिव बबलू दिवाकर, अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी शरद जोशी, कुलविंदर कौर, अनिलदीप, रिहान सिद्दीकी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...