जमुई, जुलाई 18 -- लाखजमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दुनिया में सबसे ज्यादा तस्करी किए जाने वाले पेंगलीन स्केल के बरामदगी के बाद वन विभाग की टीम नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है। बुधवार की शाम जमुई के नामचीज होटल के कमरे से तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। तस्कर के पास से 1.9 किलोग्राम पेंगलीन स्केल बरामद किया गया था जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपया बताई जा रही है। कहा जाता है कि पेंगलीन स्केल का उपयोग चीन और वियतनाम में दवा बनाने के काम में होता है। पेंगुइन स्केल की तस्करी की तह में जाने को लेकर वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो कोलकाता की टीम पिछले कई महीनो से लगी हुई थी। इस बात की पक्की सूचना मिली थी कि झारखंड के दो तस्कर जमुई के किसी व्यक्ति से किसी सिलसिले में मिलने वाले हैं। कोलकाता की टीम लगी हुई थी इसी बीच बुधवार की शाम...