नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- महाराष्ट्र और मुंबई के बीच तीन दिवसीय वार्मअप मैच के पहले दिन उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब पृथ्वी शॉ आउट होने के बाद अपना आपा खो बैठे। वह ऑलराउंडर मुशीर खान से उलझ पड़े। यहां तक कि कॉलर पकड़ने और बल्ला मारने की नौबत आ गई। अब सामने आया है कि 25 वर्षीय शॉ अपने पूर्व साथी से सिर्फ 'दो शब्द' सुनकर भड़के। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन शुरू होने से पहले वार्मअप मैच में महाराष्ट्र के लिए शानदार 181 रनों की पारी खेली। उन्होंने पुणे के एमसीए स्टेडियम में अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ 220 गेंदों के सामने करते हुए 21 चौके और तीन छक्के जड़े। शॉ ने अर्शिन कुलकर्णी के साथ 305 रनों की बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी की। कुलकर्णी ने 140 गेंदों पर 33 चौकों और चार छक्कों की मदद से 186 रन बनाए। क्रिकबज के अनुसार, दोनों टीमों के सूत्रों न...