नई दिल्ली, जून 25 -- स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम का नया सुपरस्टार मान लिया गया था लेकिन मौजूदा समय में वह भारतीय टीम के आस-पास भी नजर नहीं आ रहे हैं। घरेलू टीम में भी वह जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के दौरान उन्होंने मुंबई की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था और कुछ महीने बाद विजय हजारे के स्क्वॉड में भी शामिल नहीं किया गया। वहीं कुछ महीने से पृथ्वी शॉ के करियर को लेकर दिग्गजों ने चिंता जताई है। लंबे समय बाद पृथ्वी शॉ ने अपने करियर को लेकर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनका ध्यान भटक गया था। पृथ्वी शॉ ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू पारी में 134 रन बनाए। उस दौरान रवि शास्त्री ने कहा था कि पृथ्वी शॉ सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग का मिश्रण हैं। पिछले साल शॉ को आईपीएल 2025 के ...