नई दिल्ली, मई 15 -- आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने वाला है। इससे पहले भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की एक पोस्ट ने हलचल मचाई है। शॉ ने यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखी है। उनकी बातों से उनके भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगा है। 24 साल के पृथ्वी शॉ ने दिसंबर 2024 में अंतिम बार कॉम्पटीटिव क्रिकेट खेला था। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। गौरतलब है कि पिछले दिनों पृथ्वी शॉ लगातार सुर्खियों में रहे। शॉ को कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माना गया था। लेकिन खराब अप्रोच और खराब फिटनेस के चलते वह लगातार नीचे फिसलते चले गए। इंस्टाग्राम स्टोरी से सोचने को विवशपृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, 'मुझे ब्रेक चाहिए।' उनकी इस पोस्ट ने फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों को सोचने पर विवश कर दिया है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि क्या पृथ...