नई दिल्ली, अगस्त 28 -- खराब फिटनेस, अड़ीयल रवैये और बल्लेबाजी में निरंतरता ना होने के कारण अकसर चर्चाओं में रहने वाले पृथ्वी शॉ को लेकर महाराष्ट्र के चीफ सिलेक्टर अक्षय दारेकर ने कहा है कि वह अब सही ट्रैक पर है। पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का साथ छोड़ महाराष्ट्र की टीम में शामिल होने का फैसला किया था। महाराष्ट्र के लिए उनका आगाज शानदार रहा, उन्होंने शतक के साथ नई टीम के साथ अपना सफर शुरू किया। महाराष्ट्र के चीफ सिलेक्टर का कहना है कि उन्हें कभी भी शॉ की बैटिंग पर डाउट नहीं थी, वह इस समय अपनी फिटनेस पर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं। यह भी पढ़ें- SKY से लेकर युवी तक.T20I में मिडिल ऑर्डर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय मिड-डे के अनुसार अक्षय दारेकर ने कहा, "पृथ्वी सही रास्ते पर हैं। उनकी बल्लेबाजी में कभी कोई समस्या...