नई दिल्ली, अगस्त 11 -- रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने पृथ्वी शॉ को लेकर कड़वा सच बयां किया है। दिनेश ने कहा कि 25 वर्षीय शॉ का करियर बर्बाद हो गया क्योंकि वह गलत रास्ते पर चले गए। शॉ को एक दौर में अगला सचिन तेंदुलकर कहा जाता था लेकिन वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके। उन्होंने 2016-17 सीजन में सिर्फ 17 साल की उम्र में अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक जड़ा। उनकी अगुवाई में भारत ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। शॉ ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था लेकिन टीम इंडिया में जगह बरकरार नहीं रख सके। उन्होंने 2021 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। सलामी बल्लेबाज शॉ अपने करियर के बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और अनुशासन को लेकर सवाल उठते रहे हैं। उन्हें खराब फॉर्म और अनुशासनात्मक कारण...